ग्राम भैंसोरा मे हुई दिव्यांग की हत्या में संलिप्त सगा भतीजा गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद
कासगंज: थाना कोतवाली कासगंज क्षेत्रान्त्रगत ग्राम भैंसोरा निवासी होरीलाल पुत्र ठाकुरदास उम्र करीब 55 वर्ष दिनांक 22/23.02.2022 की रात्रि को अपने खेत पर सो रहे थे, जो कि दिनांक 23.02.2022 को मृत अवस्था मे पाये गये थे, जिनकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी । प्रकरण के सम्बन्ध मे वादी के भाई जयप्रकाश पुत्र ठाकुरदास द्वारा थाना कोतवाली कासगंज पर गांव के ही प्रधान सन्त कुमार पुत्र विजय सिंह आदि 3 व्यक्तियों के विरूद्ध मु0अ0स0 89/22 धारा 302 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा घटना को गंभीरता से लेकर घटना के शीघ्र एवं सटीक खुलासे हेतु एसओजी, सर्विलांस व स्थानीय पुलिस की 3 टीमें गठित की गई थी ।
गठित पुलिस टीम द्वारा नामजद आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई तथा मौके पर डॉग स्कावयड, फोरेन्सिक टीम के माध्यम से घटनास्थल का परीक्षण व पतारसी सुरागरसी, कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर नामजद अभियुक्तों की घटना में संलिप्तता नहीं पाई गई ।
संकलित साक्ष्यों व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मृतक के भतीजे रनवीर पुत्र स्व0 मौहर सिंह नि0 ग्राम भैंसोरा थाना कोतवाली जनपद कासगंज को हिरासत मे लेकर गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पूर्व में मृतक के सम्बन्ध अभियुक्त की मां से थे, मेरी मां ने मृतक के साथ मिलकर वर्ष 2015 मे मेरे पिता की हत्या कर दी गई थी । उसके उपरान्त मृतक द्वारा मेरी मां की हत्या भी कर दी गई थी । इसके कुछ समय बाद मृतक द्वारा मेरी पत्नी से भी अवैध सम्बन्ध बना लिये थे । इस प्रकार अपने ताऊ की बढती हुई अवांछनीय गतिविधियों से त्रस्त होकर दिनांक 22/23.02.2022 की रात्रि को मैनें शराब पिलाकर गले मे चाकू से वार कर हत्या कर दी थी तथा अभियोग गांव के प्रधान सन्त कुमार व परिवारीजन को फंसाने के उद्देश्य से लिखवा दिया था । अभियुक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल चाकू बरामद कर लिया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
- रनवीर पुत्र स्व0 मौहर सिंह नि0 ग्राम भैंसोरा थाना कोतवाली जनपद कासगंज ।
पुलिस टीम –
- निरीक्षक श्री रमेश कुमार भारद्वाज प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कासगंज ।
- का0 गोपाल सिंह थाना कोतवाली कासगंज ।
- का0 भूदेव सिंह थाना कोतवाली कासगंज ।
