कोतवाली कासगंज क्षेत्रान्तर्गत ई-रिक्शा चालक की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, निशानदेही पर एक ई-रिक्शा व मृतक का मोबाइल मय सिम बरामद ।
कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 15.07.2022 को वादी श्री हामिद पुत्र यासीन नि0 कमरा नं0 204 ब्लाक 17 ततारपुर कालौनी कासगंज ने थाना उपस्थित आकर तहरीर दी कि दिनांक 14.07.2022 प्रार्थी का पुत्र आबिद घर से ई0 रिक्शा चलाने गया था लेकिन शाम को घर वापस नहीं लौटा । वादी द्वारा रिस्तेदारी व पूरी कालौनी में पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चला । इस सम्बन्ध में थाना कासगंज पर दिनांक 15.07.2022 को मु0अ0सं0 432/2022 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

दिनांक 16.07.2022 को सूचना मिली कि वादी श्री हामिद पुत्र यासीन नि0 कमरा नं0 204 ब्लाक 17 ततारपुर कालौनी कासगंज के नाबालिक पुत्र आबिद का शव हजारा नहर की पटरी के नीचे झाड़ियों में मिला है सूचना पर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री बीबीजीटीएस मूर्ति, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपकुमार पन्त एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँचे तथा मौका मुआयना किया गया । फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर लिये गये ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपकुमार के नेतृत्व में सर्विलांस, एस0ओ0जी0 व स्थानीय पुलिस सहित 03 टीमें गठित की गयी । गठित टीमों के घटना के सफल अनावरण हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे थे । निरन्तर प्रयासों के क्रम में सुरागरसी-पतारसी, सर्विलांस व विवेचना के आधार पर मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 04.08.2022 को समय करीब 16.05बजे मारहरा तिराहा प्याऊ के पास से एक शातिर अभियुक्त गुड्डू पुत्र भूरा नि0 काजी मौहल्ला कस्बा व थाना मारहरा जिला एटा को गिफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डू उपरोक्त से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि साहब मैं काजी मौहल्ला मारहरा में रहता हूँ तथा कासगंज में कांशीराम कालौनी ततारपुर में आता जाता रहता हूँ । साहब ततारपुर कालौनी में रहने वाले आबिद पुत्र हामिद जो ई रिक्शा चलाता था आबिद, पंकज और मैं, हम तीनों मिलकर ई रिक्शा की बैट्री की चोरी करते थे एक दिन चोरी की बेट्रियों के बटवारे को लेकर आबिद से कहा सुनी हो गयी आबिद ने भी मुझको देख लेने की धमकी दी थी, जिस कारण मैंने दोस्त पंकज के साथ मिलकर दिनांक 14.07.2022 को मृतक आबिद को ढोलना हजारा नहर पुल व ज्याउद्दीनपुर गाँव को जाने वाले मोड पर आबिद को अपने साथ ले आये तथा वहीं पर आबिद का ई रिक्शा खडा करा दिया और वहीं पर पेडों के नीचे बैठकर हम तीनों ने शराब पी । जब आबिद को शराब का नशा हो गया तो मैंने तथा मेरे दोस्त पंकज ने आबिद के साथ में मारपीट की तथा वहीं पास में पडे एक लकडी के डण्डे से हम लोगों ने आबिद को मारा और आबिद की लाश को वहीं पास में ही खडी झाडियों में डालकर छिपा दिया और खून से सने लकडी के डण्डे को पास में ही बह रही हजारा नहर में पानी में फैंक दिया तथा अभियुक्त गुड्डु उपरोक्त की निशानदेही पर ई-रिक्शा को बरामद कर लिया गया है ।
बरामद ई-रिक्शा एवं विवेचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में में धारा 302/364/201/394/411/34 भा0दं0वि0 की वृद्धि की जाती है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त पंकज निवासी ततारपुर कालौनी कासगंज की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –*
• गुड्डू पुत्र भूरा नि0 काजी मौहल्ला कस्बा व थाना मारहरा जिला एटा
*बरामदगी –*
1. एक मोबाइल फोन MI मय सिम
2. ई-रिक्शा
*पुलिस टीम –*
1. निरीक्षक श्री सिद्धार्थ तोमर प्रभारी निरीक्षक थाना व जनपद कासगंज
2. निरीक्षक श्री हरिभान सिंह प्रभारी एस.ओ.जी जनपद कासगंज मय टीम
3. निरीक्षक श्री मुकेश कुमार प्रभारी सर्विलांस जनपद कासगंज मय टीम
4. का0 भूदेव थाना व जनपद कासगंज
5. का0 राकेश थाना व जनपद कासगंज
