*अपराध नियन्त्रण की दिशा में कासगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कोतवाली कासगंज क्षेत्रान्तर्गत तमंचे की नोंक पर लूट करने वालें 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक डस्टर गाडी, दो अदद तमंचे 315 वोर व 05 जिन्दा कारतूस बरामद ।*
कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 07.08.2022 को वादी उमेश कुमार पुत्र श्री मुकुट सिंह नि0 दुर्गा कालौनी गली नं0 02 कासगंज द्वारा कोतवाली कासगंज पर आकर तहरीर दी कि मैंने दिनांक 22.07.2022 को अपनी गाड़ी डस्टर की डिटेल बेचने के OLX पर डाली थी । दिनांक 12.07.2022 को गाड़ी खरीदने के लिए शुभम नाम से किसी व्यक्ति मो0नं0 895416XXXX द्वारा वादी को कॉल की और शुभम व एक अन्य व्यक्ति द्वारा डस्टर गाड़ी खरीदने को लेकर वादी से बात की । टेस्ट ड्राइव लेने के बहाने दोनों व्यक्ति व वादी नदरई से एटा रोड पर पहुँचे । वहां पर वादी की कनपटी पर तमंचा रखकर मारपीट करते हुए गाड़ी से नीचे फैंक दिया व गाड़ी लेकर फरार हो गये । इस सम्बन्ध में दिनांक 07.08.2022 को थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 486/2022 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय कासगंज श्री बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति द्वारा उक्त लूट की घटना को गम्भीरता से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपकुमार पन्त के नेतृत्व सर्विलांस, एस0ओ0जी0 व स्थानीय पुलिस सहित 03 टीमों का गठन किया । गठित टीमों द्वारा निरन्तर प्रयासों के क्रम में सीसीटीवी फुटेज व एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 09.08.2022 को कोतवाली कासंगज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 486/2022 धारा 394/411 भादवि में वांछित अभियुक्तगण 1. अंकुल पुत्र जोगराज निवासी नगला गंगी थाना रिजोर जनपद एटा 2. योगेश पुत्र कप्तान सिह R/O विजोरी थाना जैथरा जिला एटा वताया को एटा रोड भट्टा खंडहर से समय करीब 12.10 बजे गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की । कब्जे से एक गाडी डस्टर DL8CZ2653 व दो तमंचे 315 वोर 5 अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर बरामद किये गये । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त –*
1. अंकुल पुत्र जोगराज निवासी नगला गंगी थाना रिजोर जनपद एटा
2. योगेश पुत्र कप्तान सिह निवासी विजौरी थाना जैथरा जिला एटा
*अभियुक्त से बरामदगी –*
• गाडी डस्टर DL8CZ2653
• दो अदद तमंचे 315 बोर व 5 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण –*
1. मु0अ0सं0 486/22 धारा 394/411 भादवि कोतवाली कासगंज
2. मु0अ0सं0 489/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 कोतवाली कासगंज
3. मु0अ0सं0 490/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 कोतवाली कासगंज
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
• निरीक्षक अपराध श्री शिवशंकर गुप्ता कोतवाली कासगंज
• उ0नि0 श्री कमल सिंह कोतवाली कासगंज
• HC 286 ब्रजमोहन मय
• C 448 गोपाल सिह
• का0 586 भूदेव सिंह कोतवाली कासगंज