कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार ग्रामीणों की समस्याओं व शिकायतों का मौके पर जाकर निराकरण कराने के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव ने विकास खण्ड सिढ़पुरा के ग्राम पिथनपुर के ग्राम सचिवालय में जनचौपाल लगाकर ग्राम वासियों की समस्याओं व शिकायतों को गंभीरता से सुना। सभी समस्याओं व शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि गांव गांव में जनचौपाल लगाने का उद्देश्य है कि ग्रामीणजनों को अपनी समस्याओं व शिकायतों के निराकरण के लिये ब्लाक, तहसील या जिला मुख्यालय अथवा अन्य कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

जनचौपाल में अपर जिलाधिकारी के समक्ष गांव पिथनपुर में विद्युत ट्रांसफार्मर खराब तथा तार ढीले होने तथा गांव में वर्ष 2015-16 में लगी सभी 16 सोलर स्ट्रीट लाइटें खराने होने की मुख्य रूप से शिकायतें की गईं। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गांव में समुचित जल निकासी न होने की समस्या पर अपर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत के माध्यम से गांव में गलियां और नालियां बनवाकर जल निकासी की समस्या दूर करायें। विधवा, वृद्वावस्था पेंशन न मिलने की शिकायतों पर ग्राम सचिव को पात्रों के शीघ्र ऑनलाइन फार्म भरवाकर योजना से लाभांवित कराने के निर्देश दिये।

जनचौपाल में उपजिलाधिकारी पटियाली, खण्ड विकास अधिकारी सिढ़पुरा, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, लेखपाल व अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *