कासगंज: उपजिलाधिकारी न्यायिक/परियोजना अधिकारी डूडा विनोद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत व्यक्तिगत आवास निर्माण हेतु शासन से स्वीकृत डीपीआर के पश्चात अपात्र पाये गये लाभार्थियों की सूचियां सम्बंधित नगरीय निकायों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई हैं। ऐसे अपात्र लाभार्थी 07 दिन के अंदर सम्बंधित नगरीय निकायों में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
व्यक्तिगत आवास निर्माण के लिये नगर पालिका परिषद कासगंज में 21 अपात्र, सोरों में 05 अपात्र तथा गंजडुण्डवारा में 08 अपात्र लाभार्थी पाये गये हैं। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत अमांपुर में 03 पटियाली में 02 अपात्र, भरगैन में 12, सहावर में 03, सिढ़पुरा में 01, बिलराम में 03 सहित जनपद में 58 लाभार्थी अपात्र पाये गये हैं।
————