कासगंजः उप जिलाधिकारी विनोद जोशी ने मतदाता सूचियों में आधार नम्बर जोड़ने के कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधयों के साथ बैठक कर के सहयोग की अपील की साथ ही जानकारी दी कि मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान 7 अगस्त 0 21 अगस्त 2022 को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदाता स्थल पर किया जायेगा। जहॉ बी0एल0ओ0 द्वारा वंछित जानकारियॉ एकत्र की जायेंगी।

31 मार्च 2023 तक फार्म-6बी में आधार संख्या एकत्र करने के लिये मतदाता सूची में पंजीकृत 100 प्रतिशत मतदाताओं से सम्पर्क करने के लिये लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि चुनावी गड़बड़ियों और फर्जी वोटिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड) को अब आधार संख्या से जोड़ने की बड़ी पहल की है। हालांकि,यह अभियान पूरी तरीके से स्वेच्छिक होगा। यानी कोई भी व्यक्ति अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराने या नहीं कराने के लिए स्वतंत्र होगा। इसके आधार पर किसी भी व्यक्ति का आवेदन न तो निरस्त होगा और न ही मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) से उसका नाम हटाया जाएंगा। एक अगस्त 2022 से जनपद में इसको लेकर अभियान की शुरूरात होगी । इस दौरान प्रत्येक घर से इससे जुड़ी जानकारी जुटाई जाएगी। चुनाव आयोग के अनुसार इसे लेकर एक विशेष फार्म तैयार कराया गया है। इसके माध्यम से ही जानकारी ली जाएगी। सभी राज्यों को तत्परता के साथ इस पर अमल करने के निर्देश दिए गए है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवेदकों के आधार संख्या पर कार्रवाई करते समय निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन होना चाहिए। इस दौरान किसी भी परिस्थिति में आधार संख्या सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही यदि किसी का मतदाता पहचान पत्र कहीं प्रदर्शित करना जरूरी है तो आधार से जुड़े विवरण को अनिवार्य रूप से ढक कर प्रस्तुत किया जाए। आयोग की इस पहल को चुनाव सुधार से जोड़कर देखा जा रहा है। वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने का जो बड़ा लाभ मिलेगा उसमें एक व्यक्ति अब दो जगह अपना नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़वा सकेगा। इससे वह तुरंत पकड़ में आ जाएगा। अभी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में काम में की खोज में शहरो में आते है और यहां पर भी मतदाता सूची  अपना नाम जुड़वा लेते हैं।

——–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *