कासगंजः उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा प्रत्येक मान्यता प्राप्त/अनुदानित/गैर अनुदानित/मदरसों में कक्षायें प्रारम्भ होने से पूर्व अन्य दुआओं के साथ अनिवार्यतः समवेत स्वर में शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान (जन गण मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता………. जय हे, जय हे, जय हे,जय,जय,जय,जय हे।) का गायन किये जाने का निर्णय लिया गया है।
अतः उक्त के क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन द्वारा समस्त मान्यता प्राप्त/अनुदानित/गैर अनुदानित/मदरसों को निर्देशित किया है कि अपनी-अपनी संस्थाओं में कक्षायें प्रारम्भ होने के पूर्व प्रातः काल राष्ट्रगान का गायन कराना सुनिश्चित करें, यदि किसी मदरसे में राष्ट्रगान होता नहीं पाया गया या किसी अन्य के माध्यम से राष्ट्रगान न गाने की सूचना प्राप्त होती है तो उसके विरूद्ध मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए आप सभी स्वंय जिम्मेदार होंगे। उक्त आदेश का कढ़ाई से पालन किया जाये।