कासगंज (सू0वि0)। जिला समन्वयक जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई/प्रधानाचार्य आईटीआई अवधेश सिंह ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद में हैल्थ केयर सेक्टर में इमरजेंसी मेडीकल टेक्नीशियन-बेसिक, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, जीडीए, जीडीए एडवांस, क्रिटीकल केयर के जाॅब रोल में प्रशिक्षण कराया जायेगा।

उक्त जाॅब रोल के लिये इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों को शीघ्र ही एक माह का प्रशिक्षण एवं 02 माह का पीएचसी/सीएचसी या अन्य सरकारी अस्पताल स्तर पर आॅन जाॅब प्रशिक्षण कराया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिये। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी विकास भवन के कक्ष संख्या-26 में स्थित जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई कार्यालय में उपस्थित होकर संपर्क कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *