अमांपुर : 20 विधुत बकाएदारों के काटे कनेक्शन।

अधीक्षण अभियंता सुरेशचन्द्र रावत के नेतृत्व में चलाया अभियान।

कस्बा में विधुत बकाएदारों के विरूद्ध विधुत विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। 20 बड़े वकाएदारों के कनेक्शन काटे। अधीक्षण अभियंता कासगंज सुरेश चंद्र रावत के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने बकाया वसूली के चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 20 बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए। बिल भुगतान करने वाले कनेक्शनधारकों को मौके पर ही रसीद उपलब्ध कराई गई।

शनिवार को एसई एससी रावत के नेतृत्व में कस्बा के ददवारा, सहावर रोड, एटा रोड, कालेज रोड, राजीव नगर में राजस्व वसूली व डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया। एसडीओ अरविंद कुमार झा ने बताया कि जिन उपभोक्ता पर बिजली बिल काफी समय से बकाया है, उनको जमा न कर पाने की स्थिति में उनके बिजली कनेक्शन को पोल से केबल काटकर डिस्कनेक्ट कर दिया गया। बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को तत्काल रसीद दी गई। एसई एससी रावत ने कहा यदि उपभोक्ता समय पर बिल जमा नहीं करेगें तो उनके घर की बिजली काट दी जाएगी। इस मौके पर जेई राजपाल सिंह, सुगड पाल सिंह, विकास यादव, आशू यादव, सजीव यादव, नरेन्द्र वर्मा मीटर रीडर, सर्वेश दिवाकर, नाजिम, प्रेमपाल, अवधेश कुमार, प्रेम प्रकाश, राहुल यादव, दीपक सोलंकी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *