कासगंज: कृपया अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में अवैध कच्ची शराब व शराब माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शनिवार को थाना अमापुर पुलिस द्वारा 02 शातिर अभियुक्त किताब सिंह पुत्र तारा चंद्र व मान सिंह पुत्र तारा चंद्र नि0 तालिमपुर थाना अमापुर जनपद कासगंज को ग्राम ताली की तरफ रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब 02 कैन में बरामद की गई । जिसके आधार पर थाना अमापुर पर मु0अ0सं0 156/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।