कसगंज। भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोरों के बहादुर नगर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया।

संयोजक डा. एनडी मौर्या रहे। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला, जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. शैलेंद्र सिंह यदुवंशी ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहरा कर चिकित्सा शिविर के शुभारंभ की औपचारकिताएं पूरी कीं। निशुल्क चिकित्सा शिविर में 365 मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित की गईं। 60 मरीजोंं की खून की जांच साईं पैथोलॉजी सोरों के माध्यम से निशुल्क की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सराहनीय है। पूर्व विधायक ममतेश शाक्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान शिविर संचालक डा. शैलेंद्र सिंह यदुवंशी, जिला सह संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. अभिषेक गुप्ता, डा. हरपाल सिंह कुशवाहा, डा. भुवनेश दत्त, डा. जय नारायण, डा. दशरथ सिंह, डा. जोगेंद्र सिंह, संजय मूना, प्रदीप चौहान, बबलू ठाकुर, प्रखर मूना, रूपराम, रविंद्र सिंह, अमित मौर्य केके सक्सेना समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *