कासगंज: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन ने अवगत कराया है। कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित केन्द्र पुरोनिधानित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 के छात्रवृत्ति के आवेदनों का बायोमैट्रिक ऑथान्टिकेषन द्वारा पुर्नसत्यापन कराये जाने हेतु छात्रवृत्ति के वितरण से पूर्व डिस्ट्रिक नोडल ऑफीसर, संस्था हेड (भ्व्प्), इन्स्टीटयूट नोडल ऑफीसर एवं छात्र/छात्राओं का विषेष अभियान चलाकर बायोमैट्रिक ऑथान्टिकेषन के माध्यम से छात्र/छात्राओं का छात्रवृत्ति डाटा का पुर्नसत्यापन कराये जाने के सम्बन्ध में दिनांक-05.08.2023 को कैम्प आयोजित किया गया था। जिसमें मात्र 23 संस्थाओं द्वारा उपरोक्त कार्य हेतु उपस्थित हुये।जिसमें अभी भी 25 संस्थाओं षेष हैं। जिनकों अन्तिम अवसर प्रदान करते हुये दिनांक-08.08.2023 को कैम्प आयोजित किया जायेगा। इसके पष्चात यदि कोई संस्था/कॉलेज उपरोक्त कार्य हेतु वंचित रह जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी और संस्था नेषनल स्कॉलरषिप पोर्टल पर ब्लैक लिस्ट करते हेतु डिलीट कर दी जायेगी।

अतः उक्त के सूची में अंकित सभी षिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य (भ्व्प्) एवं इन्स्टीटयूट नोडल आफिसर (प्छव्) को निर्देषित किया जाता है कि दिनांक-08.08.2023 को समय 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक विकास-भवन, सोरांे रोड, कासगंज में कैम्प आयोजित किया गया है जिसमें आप सभी प्रत्येक दषा में अपने आधार कार्ड एवं आधार से लिंक मोबाईल नम्बर व एन0एस0पी0 की लॉगिन आई0डी0 सहित उपस्थित होना सुनिष्चित करें। अन्यथा की स्थिति में आपका उत्तरदायित्व निर्धारित होगा।

——————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *