कासगंज : जनपद के कस्बा सहावर में अमांपुर रोड पर सहावर ब्लाक की सरकारी जमीन जिसकी अनुमानित कीमत करीब 75 लाख पर 1. जगदीश पुत्र गोकुल प्रसाद 2. भूरे पुत्र गोकुल प्रसाद 3. छोटे पुत्र गोकुल प्रसाद 4. राम सिंह पुत्र गोकुल प्रसाद नि0गण ग्राम तारापुर थाना सहावर जनपद कासगंज द्वारा वर्ष 2015 से अवैध रूप से कब्जा कर 5-6 मकानों का निर्माण कर रखा था, जिसके संबंध में उक्त सरकारी जमीन को खाली करने हेतु विपक्षियों को नोटिस जारी किये गये थे, किन्तु विपक्षियों द्वारा उपरोक्त जमीन को खाली नहीं किया गया तथा अवैध कब्जा बनाए रखा ।
सोमवार को जिलाधिकारी कासगंज श्रीमती हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देशन में थाना सहावर पुलिस टीम व राजस्व विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए उक्त सरकारी जमीन पर किये गए अवैध निर्माण को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त किया गया ।