कासगंज: एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शनिवार को थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 03 अभियुक्तों 1. प्रमोद पुत्र राधेश्याम नि0 ग्राम नगला लालू थाना सोरों जनपद कासगंज 2. किशनलाल पुत्र काशीराम निवासी ग्राम कर्नलगंज थाना सोरों जनपद कासगंज 3. प्रेमशंकर पुत्र काशीराम निवासी ग्राम कर्नलगंज थाना सोरों जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की गयी है । अभियुक्त प्रमोद उपरोक्त को ग्राम पटना तिराहे से ग्राम नगला लल्लू को जाने वाली सड़क पर करीब 50-60 कदम की दूरी पर समय करीब 09.30 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कासतूस 12 बोर बरामद किये गये । जिसके आधार पर थाना सोरों पर मु0अ0सं0 157/22 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम बनाम प्रमोद पंजीकृत किया गया तथा मु0अ0सं0 78/2022 धारा 147/148/149/304/354/323/504/506 भादवि में वांछित 02 अभियुक्तों किशनलाल व प्रेमशंकर को कुष्ठ आश्रम चौराहा लहरा रोड के पास से समय करीब 12.20 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।