कासगंज : अवैध शराब की बिक्री और निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की ओर से सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते पुलिस की ओर से अवैध कारोबारियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को कोतवाली सोंरो की पुलिस टीम क्षेत्र चेकिंग अभियान चला रही थी।
चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को ग्राम अडूपुर तिराहा के पास तकरीबन 11.25 बजे 30 फट्टा पाउच अंग्रेजी 08 पीएम मार्का अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रामनरेश पुत्र महीपाल निवासी ग्राम सलेमपुरबीबी थाना सोरों जनपद कासगंज के रूप में हुई। पुलिस की ओर से आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की गई।