अपराध नियन्त्रण की दिशा में कासगंज पुलिस को मिली बडी सफलता, तस्करी हेतु प्रयुक्त स्कूटी, 1 तमन्चा 315 बोर, 101 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, 400 ml प्रतिबन्धित इन्जेक्शन, 2330 प्रतिबन्धित गोलियां, व 5 बोरों में बिना लाइसेंसी दवायें बरामद ।*

पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री अनिल कुमार सिसौदिया के नेतृत्व में जनपद के समस्त थानों में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 16.05.2022 को जनपद के थाना सहावर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्ति की चैकिंग की जा रही थी कि तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि एक अवैध असलाह, कारतूस व प्रतिबन्धित दवाओं का तस्कर स्कूटी पर कासगंज से पटियाली की तरफ जा रहा है जिसके पास बैग मे भारी मात्रा मे अवैध असलाह कारतूस व प्रतिबन्धित दवायें हैं । मुखबिर खास द्वारा इस सूचना पर विश्वास करते हुए थाना सहावर पुलिस टीम द्वारा चांडी तिराहे पर बैरियर लगाकर सघन चैकिंग करना प्रारम्भ कर दिया तभी कुछ देर बाद कासगंज की तरफ से एक स्कूटी आती दिखाई दी, रुकने का इशारा किया तो पुलिस टीम को देखकर स्कूटी वापस मोडकर भागने की कोशिश करने लगा, पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर शिवम वर्मा पुत्र सत्यप्रकाश वर्मा नि0 सत्तार बैण्ड वाली गली थाना व जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई है ।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमन्चा 315 बोर, 71 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 30 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 बैग के अंदर रखे 400 ml प्रतिबन्धित इंजेक्शन, व 2330 गोलियां प्रतिबन्धित मौके से बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई है ।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा कडाई से पूछताछ किये जाने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि थाना कोतवाली कासगंज स्थित उसके घर पर 5 बोरों में बिना लाइसेंसी दवायें रखी हुई हैं, इस पर सहावर पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशांदेही पर उसके घर से 5 बोरों में बंधी बिना लाइसेंसी दवायें भी बरामद की गई हैं ।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सहावर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –* शिवम वर्मा पुत्र सत्यप्रकाश वर्मा नि0 सत्तार बैण्ड वाली गली थाना व जनपद कासगंज

*अभियुक्त पंजीकृत अभियोगों का विवरण –*

1. मु0अ0स0 115/22 धारा 420,275,276 भादवि

2. मु0अ0स0 116/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट

3. मु0अ0स0 117/20 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम ।

*बरामदगी –*

1. 1 अवैध तमन्चा 315 बोर

2. 71 जिन्दा कारतूस 315 बोर

3. 30 जिन्दा कारतूस 32 बोर

4. 400 ml Tramdol प्रतिबन्धित इंजेक्शन

5. 2330 प्रतिबन्धित गोलियां Alprazolam

6. अभियुक्त के घर से 5 बोरों में बिना लाइसेंसी दवायें ।

7. तस्करी हेतु प्रयुक्त स्कूटी

*पुलिस टीम –*

1. उ0नि0 श्री राजकुमार सिंह थानाध्यक्ष थाना सहावर जनपद कासगंज ।

2. व0उ0नि0 श्री जयवीर सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज ।

3. है0का0 245 पुष्पेन्द्र सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज ।

4. आरक्षी 1104 योगेश कुमार थाना सहावर जनपद कासगंज ।

5. आरक्षी 920 धीरेन्द्र कुमार थाना सहावर जनपद कासगंज ।

6. आरक्षी 603 इन्दल सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज ।

7. आरक्षी 91 पुष्पेन्द्र सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज ।

8. आरक्षी 40 सोबरन सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज ।

9. आरक्षी 728 घनश्याम सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज ।

10. आरक्षी 663 पुष्पेन्द्र सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *