कब्जे से 05 नाजायज तमंचे, 02 रायफल व भारी मात्रा में अधबने शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद
कासगंज : रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा जनपद के सभी थानों में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 8 मई की रात्रि थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम चन्दनपुर घटियारी के पास कटरी में हसमुद्दीन के मक्का के खेत में अवैध रूप से संचालित की जा रही शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों 1. शंकरपाल पुत्र हीरालाल नि0 उर्कुरी थाना सोरों जनपद कासगंज 2. सोनू पुत्र कल्लू खा नि0 ग्राम चन्दनपुर घटियारी थाना सोरों जनपद कासगंज । को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद बन्दूक 12 बोर, 01 पोनिया 12 बोर, 03 तमन्चा 315 बोर, 1 तमन्चा 12 बोर व भारी मात्रा में अधबने शस्त्र जिनसे करीब 20 और तमन्चों का निर्माण किया जा सकता था व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये है । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सोरों पर मु0अ0सं0 160/2022 धारा 3/5/8/25/28 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।