बदायूँ शिखर

कासगंज: कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये जनपद में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने आये शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अम्बरीष कुमार ने यहां कलेक्ट्रेट पर आकर अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
नोडल अधिकारी ने निर्देष दिये कि जिला चिकित्सालय में जिले के किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से भेजे जाने वाले मरीजों की अच्छे ढंग से देखभाल व उपचार किया जाये। समस्त चिन्हित एल-वन एवं एल-टू हाॅस्पीटलों की व्यवस्थायें हर समय चाकचैबन्द रखी जायें। जिले की सभी एम्बूलेंस हर समय एलर्ट रहें। जिससे कहीं भी कोई मरीज मिलने पर तुरंत उसे यहां लाकर समुचित उपचार किया जा सके। चिकित्सा व्यवस्थाओं में किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाये। इन्हें पूर्णरूप से दुरूस्त रखें।
समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव, एसीएमओ डा0 नरेन्द्र कुमार, डा0 ललित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *