*पटियाली।* विकास खण्ड के सभागार में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र चौहान की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि के रुप में निदेशक पोषण मिशन उत्तर प्रदेश की गरिमामयी उपस्थिति में आंगनबाड़ियों कार्यकत्रियों/ सहायिकाओं की बैठक आहूत की गई जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को दो दो साड़ियां सम्मान पूर्वक भेंट की गई इस बैठक में 150 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां तथा 100 सहायिकायें उपस्थित हुईं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गुलाबी रंग तथा सहायिकाओं को पीले रंग की साड़ियां वितरित की गई
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री सतीश चंद्र,मुख्य सेविका बरुणा यादव,कनिष्ठ सहायक निखिल शर्मा, जनप्रतिनिधि तथा सामान्य लोग उपस्थित थे मंच का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी पटियाली श्री सतीश चंद्र द्वारा किया गया,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पटियाली के ब्रह्मानंद सरस सचान और जितेंद्र कुमार ब्लॉक मिशन मैनेजर भी मौके पर उपस्थित थे।