कासगंज: सहकारी देयों की कम वसूली, बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा टीकाकरण के कार्य की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी नाराज। सिल्ट सफाई कार्य की कराई जांच।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि बच्चों के टीकाकरण की स्थिति में और सुधार लायें। बायो मेडीकल वेस्ट के निस्तारण के लिये समुचित व्यवस्थायें की जायें। विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच, चिन्हांकन तथा टीकाकरण के कार्य की धीमी प्रगति तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहिनी पर कोई भी स्वास्थ्य कर्मी न बैठाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ दिया जाये। अनुपयोगी रहने पर नये भवन की स्थिति खराब हो जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि पचलाना के सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य की जांच कराई जायेगी। विद्यालयों की तरह ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में कराये गये कायाकल्प कार्य की गहन समीक्षा की जायेगी। आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्य से पूर्व एवं कार्य होने के बाद के फोटो उपलब्ध कराये जायें। जनपद में 423 में से 245 ग्राम पंचायत भवन पूर्ण हो चुके हैं, 178 पर कार्य चल रहा है। डीपीआरओ स्वयं मौके पर जाकर निर्माण कार्य की जांच करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने नहरों की सिल्ट सफाई की जांच हेतु लगाये गये अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त करते हुये जानकारी प्राप्त की, कि कहां कैसा कार्य हुआ है।

गन्ना किसानों के भुगतान के सम्बंध में जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि 10 जनवरी 2023 तक गन्ना किसानों का पूर्ण भुगतान करा दिया जायेगा।

कर-करेत्तर की समीक्षा में सहकारी देयों की कम वसूली एवं गंजडुण्डवारा व सोरों के वसूली कार्मिक द्वारा कार्य में शिथिलता बरतने पर जिलाधिकारी ने एआर कोआपरेटिव को सम्बंधित कर्मी को नोटिस देने के निर्देश दिये। विद्युत देयों की समीक्षा में पाया गया कि इस बार 07 करोड़ 99 लाख की अधिक वसूली की गई है। खनन में 13 वाहन पकड़े गये हैं, कुल 98.23 लाख की वसूली कराई गई है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। राजस्व वादों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा, जिला विकास अधिकारी, सीएमओ, एसडीएम जोशी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

—————-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *