*अव्यवस्थाओं पर आंगनबाड़ियों को लगाई फटकार*

*पटियाली।* विकासखंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के औचक निरीक्षण में अचानक पहुंचे बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री सतीश चंद्र ने बहोरा में संचालित दो केंद्रों का निरीक्षण किया जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुनीता एवं सहायिका पुष्पा अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाई गई,आंगनवाडी कार्यकत्री रीना उपस्थित मिली जिनके पास संबंधित रिकॉर्ड मांगने पर नहीं पाया गया

 

जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी ने चेतावनी लेटर जारी करने को कहा साथ ही साथ आंगनवाड़ी केंद्र बछुइया में निशा शर्मा एवं मनीषा सहायिकाऐं अनधिकृत रूप से अनुपस्थित मिली ग्रामीणों तथा अध्यापकों द्वारा बताया गया कि यह दोनों कभी-कभी ही विद्यालय आती हैं जिस पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की,लधौली के आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रीति मिश्रा,वेवी मिश्रा एवं सुनीता यादव तीनों ही आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित मिली हिमांशी दीक्षित,विजयलक्ष्मी,पप्पी देवी तथा कांति देवी सहायिकाऐं भी उपस्थित मिलीं, कांति देवी के केंद्र का संचालन बहुत ही अच्छा मिला, रिकॉर्ड को देखकर बाल विकास परियोजना अधिकारी खुश हुए,रानी डामर में संचालित तीनों केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा देवी सहायिका रेखा रानी उपस्थित मिली आंगनबाड़ी कार्यकत्री अलका एवं सहायिका अनुपस्थित मिली विमलेश को नगला करन का चार्ज बताया गया,आंगनबाड़ी कार्यकत्री अंजू एवं इनकी सहायिका नीरेश इनका संचालन एवं रिकॉर्ड बहुत अच्छा मिला। अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री सतीश चंद्र ने चेतावनी लेटर जारी करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *