कासगंज (जिला सम्वाददाता) : शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के अर्न्तगत प्रदेश के अधिकाधिक युवाओं को जोडने के लिये 04 अक्टूबर, 2021 को जनपद कासगंज में ष्अप्रेन्टिसशिप मेलाष् आईटीआई संस्थान, किसरौली कासगंज में आयोजित किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये प्रधानाचार्य, आईटीआई, कासगंज अवधेश सिंह ने बताया कि उद्योगों/अधिष्ठानों तथा एमएसएमई के प्रोत्साहन हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना तथा प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ की गई है। जनपद कासगंज के ऐसे समस्त एनटीसी प्रमाण-पत्र धारक अभ्यर्थी, जिनका शिक्षुता प्रशिक्षण के क्रियान्वयन से संबंधित राष्ट्रीय पोर्टल www.
apprenticeshipindia.org पर पंजीकरण नहीं है, वे अपना पंजीकरण इस पोर्टल पर 30 सितम्बर, 2021 तक अवश्य करा लें।
जनपद कासगंज के समस्त सरकारी,सहकारी निगम एवं निजी उद्योगों/अधिष्ठानों, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि अधिष्ठानों का शिक्षुता प्रशिक्षण के इस राष्ट्रीय पोर्टल पर पंजीकरण तत्काल करायंे तथा मेले से पूर्व समस्त पंजीकृत अधिष्ठानों में शिशिक्षुओं की रिक्तियों को पोर्टल पर नियमित रुप से प्रदर्शित कराया जाये। अधिष्ठानों को शिक्षुता प्रशिक्षण के राष्ट्रीय पोर्टल पर पंजीकरण में यदि कोई समस्या हो तो वे नोडल प्रधानाचार्य, आईटीआई कासगंज के सहयोग से अपने-अपने अधिष्ठानों का शिक्षुता प्रशिक्षण के राष्ट्रीय पोर्टल पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करे।
