कासगंज: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कासगंज में 21 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे से एप्रेंटिसशिप रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
प्रधानाचार्य आईटीआई अवधेश सिंह ने बताया कि मेले में विजन इण्डिया लि0 तथा क्वैस कारपोरेशन लि0 एवं एलआईसी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। राजकीय एवं निजी संस्थानों के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट एवं व्यवसाय फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मोटर व्हीकल्स, टर्नर, मशीनिष्ट आदि व्यवसाय से आईटीआई उत्तीर्ण हैं, अपना पंजीकरण शिशिक्षु पोर्टल पर कराकर 21 जुलाई 2022 को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी छायाप्रतियों सहित आईटीआई कासगंज में आयोजित एप्रेंटिसशिप रोजगार मेले में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
————
