कासगंज: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर, किसरौली, कासगंज में, 16 नवम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आटोमोबाइल कम्पनी यश इण्डस्ट्रीज पुणे महाराष्ट्र द्वारा साक्षात्कार लेकर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
प्रधानाचार्य आईटीआई कासगंज अरविंद कुमार ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षार्थी जिन्होने सरकारी अथवा निजी आई0टी0आई से दो वर्षीय फिटर, मशीनिष्ट, इलैक्ट्रीशियन व्यवसाय से आई0टी0आई परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है तथा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थी भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। उम्र 18 से 26 वर्ष मान्य है। इच्छुक अभ्यर्थी 16 नवम्बर 2022 को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र एव उनकी छाया प्रतियों व फोटो सहित संस्थान में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग करें।
————-
