कासगंज: जनपद के युवाओं को रोजगार दिलाये जाने के उद्देश्य से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई.टी.आई. कासगंज एवं उ.प्र. कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में 29 सितम्बर 2022 को वृहद रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर, किसरौली (कासगंज) में किया जायेगा। रोजगार मेले लगभ 25 नियोक्ताओं, अधिष्ठानों व कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग करने की संभावना है।
मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि रोजगार मेले की समस्त व्यवस्थायें समय से कराकर अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ना सुनिश्चित करें।
जिला समन्वयक जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कासगंज अवधेश सिंह ने बताया कि नियोक्ताओं द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, आई.टी.आई., उ.प्र. कौशल विकास मिशन में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया जायेगा। इच्छुक बेरोजगार युवा अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी एवं मूल प्रति, आधार कार्ड एवं चार पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाकर रोजगार के अवसर प्राप्त करने का लाभ उठायें।
————–