कासगंज: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान किसरौली कासगंज परिसर में शिशिक्षु रोजगार मेले का आयोजन 30 अगस्त 2023 को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। रोजगार मेले में पी0आई0सी0एल0 इण्डिया लि0 कम्पनी फरीदाबाद के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इसके साथ ही रोजगार मेले में स्थानीय अधिष्ठानों के प्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेेंगे
कम्पनी द्वारा आईटीआई, मैकेनीकल्स तथा इलैक्ट्रोनिक्स ब्रांच में डिप्लोमा उत्तीण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्थानीय अधिष्ठानों द्वारा निर्धारित मानदेय पर शिशिक्षुओं का चयन किया जायेगा। फिटर, बैल्डर, कोपा तथा मशीनिष्ट व्यवसाय से उत्तीण अभ्यर्थी शिशिक्षु रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
उक्त जानकारी देते हुये प्रधानाचार्य आईटीआई जहीर आलम ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ूूूण्ंचचतमदजपबमेीपचपदकपंण्वतहण्पद पोर्टल पर करा लें तथा अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ 30 अगस्त 2023 को आईटीआई परिसर में होने वाले रोजगार मेले में सम्मिलित होकर रोजगार पाने का लाभ उठायें।
———–