कासगंज: विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग तथा राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रदेश के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माह अगस्त 2023 से प्रारंभ होने वाले प्रशिक्षण सत्र हेतु अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुये ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा 10 जुलाई 2023 रात्रि 12 बजे तक बढ़ा दी गई है।
उक्त जानकारी देते हुये प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कासगंज जहीर आलम ने बताया कि सामान्य व पिछड़ वर्ग हेतु शुल्क 250 रू0 तथा अनु0जाति हेतु शुल्क 150 रू0 मात्र निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन हेतु विस्तृत विवरण वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट एससीवीटी यूपी डॉट इन पर उपलब्ध है।
—-