कासगंज: राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कासगंज कोड 006 एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पटियाली कोड 481 में प्रथम चयन सूची में चयनित अभ्यर्थियों की प्रवेश संबंधी प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है।

प्रधानाचार्य राजकीय प्रशिक्षण संस्थान कासगंज जहीर आलम ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि प्रवेश के लिये अभ्यर्थी अपना संस्थान आवंटन पत्र, ऑनलाइन किया गया आवेदन पत्र, समस्त शैक्षिक एवं जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र, टी0सी0 व 04 फोटो सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान किसरौली कासगंज में आकर संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश की अन्तिम तिथि 03 अगस्त, 2023 सायं 5 बजे तक है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *