कासगंज: राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 लखनऊ द्वारा राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एनसीवीटी तथा एससीवीटी पाठ्यक्रम में संचालित व्यवसायों में प्रवेश सत्र अगस्त 2022 के लिये प्रवेश प्रक्रिया क्रियान्वयन हेतु 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
प्रधानाचार्य आईटीआई कासगंज अवधेश सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेब पोर्टल पर ऑनलाइन शुल्क भुगतान कर निर्धारित तिथि से पूर्व अपना ऑनलाइन आवेदन कर दें।
————–
