कासगंज: जनपद के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानोें में तृतीय चयन सूची में चयनित अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। शासन द्वारा संस्थान में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 17 सितम्बर निर्धारित कर दी गई है। पात्र अभ्यर्थी 17 सितम्बर 2022 तक मूल अभिलेखों के साथ संस्थान में उपस्थित होकर सायं 5 बजे तक प्रवेश ले सकते हैं।
प्रधानाचार्य आईटीआई कासगंज अवधेश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि पात्र अभ्यर्थी अपना संस्थान आवंटन पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, ऑनलाइन वैरीफिकेशन, जाति व मूल निवास एवं आरक्षण प्रमाण पत्र, टीसी तथा 04 फोटो साथ में लाकर संस्थान में प्रवेश ले लें।
————-