 समस्त निर्माण कार्यो का विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों को नामित कर करायी जाये जॉचः जिलाधिकारी

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में कार्यदायी संस्थायें, निर्माण कार्यो के विभागीय अधिकारी तथा जिन अधिकारियों को निर्माण कार्यो की जॉच सौंपी गयी है, वे सभी अधिरकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि समस्त निर्माण कार्य निर्धारित मानक और गुणवत्ता के साथ समय से पूरे किये जायें। समस्त निर्माण कार्यों का मौके पर स्थलीय सत्यापन अवश्य कराया जाये।

जिलाधिकारी ने लोकनिर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि गंजडुण्डवारा-सुनगढ़ी-जलालपुर मार्ग तथा कासगंज- सलेमपुर बीवी से नगला पट्टी मार्ग का कार्य का पूर्ण हो गया है किसी अन्य विभाग के अधिकारी को नामित कर सत्यापन कराया जाय।

समीक्षा बैठक में जनपद के विभिन्न निर्माण कार्यों के सत्यापन के लिये तैनात किये गये अधिकारियों द्वारा अपनी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की गईं। जिसमें बताया गया कि लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड अलीपुर बरबारा से सहसवान सेतु पर पहुंच मार्ग तैयार कराया जा रहा है। बारिश के बाद कार्य पूर्ण हो जायेगा। नगला बेरू धर्मपुर मार्ग, कुढ़ा मार्ग से नगला परसादी तक मिट्टी और गिट्टी का कार्य पूर्ण हो चुका है। ग्राम गढ़ी से नगला रमसी मार्ग पर मिट्टी और गिट्टी का कार्य हो चुका है। ग्राम नागर से गढ़का तक कार्य पूर्ण हो चुका है। रोडवेज डिपो कार्यशाला में इण्टरलॉकिंग का कार्य कुछ अवशेष है।

आईटीआई रसूलपुर अरोरा के जॉच अधिकारी ने अवगत कराया कि फ्लोर टाइलीकरण का कार्य चल रहा है लेकिन उसकी गुणवत्ता खराब है जिस पर जिलाधिकारी पूरी टाईल उखाड़कर पुनः लगाने के निर्देश दिये। भरगैन स्थित आसरा योजना में विद्युत विभाग द्वारा कैम्प लगाकर विद्युत कनेक्शन देने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। इसी प्रकार नवनिर्मित पुलिस लाइन के आवासीय भवनों में विद्युत कनेक्शन तथा लाइन शिफ्टिंग का कार्य कराने के भी निर्देश दिये गये।

जिला न्यायालय के निर्माण कार्यो व अन्य निर्माण कार्यो की भी विस्तार से समीक्षा की गयी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, सीएमओ, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ एवं निर्माण कार्यदायी संस्थाओं सहित सम्बंधित जिलास्तरीय अधिकारी व जॉच अधिकारी उपस्थित रहे।

—————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *