बदायूँ शिखर
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने बताया कि कोविड-19 की महामारी से बचाव हेतु आम जनता को यदि कोई विषेष समस्या है तो घर पर ही रहकर आॅनलाइन व्हाट्सएप नं0 9528972258 पर या आईजीआरएस के माध्यम से अपने प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सकते हैं। आकस्मिक समस्या के निराकरण हेतु जिला आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं0 05744-272027 या 272028 से भी संपर्क किया जा सकता है।
