कासगंज : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय स्थित रुद्राक्ष सभागार में आगामी त्यौहार मोहर्रम, श्रावण मास व रक्षाबन्धन व स्वतंत्रता दिवस आदि में शान्ति एंव सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के सभी अधिकारीगण अपर जिलाधिकारी कासगंज,अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी आदि अधिकारीगणों व जनपद के सम्मानित व्यक्तियों व धर्मगुरुओं के साथ गोष्ठी की गई, गोष्ठी में परम्परागत जुलूस रूट,अतिक्रमण,लटक रहे तारों,ड्रोन से निगरानी व भीड-भाड वाले स्थानो पर सतर्कता आदि की व्यवस्था एवं किसी भी नये प्रथा व नये चलन की अनुमति न दिये जाने व ताजिया में आई0डी0 कार्ड लागू करने की उचित व्यवस्था के लिये सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया ।
साथ ही किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र लेकर जुलूस में न निकलने व सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक अफवाह न फैलायी जाए अगर किसी के भी द्वारा ऐसा किया जाता है तो शख्त से शख्त कार्यवाही के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया ।