बदायूँ शिखर
कासगंजः जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक सुषील घुले की उपस्थिति में आज आगामी त्यौहारों ईद-उल-जुहा (बकरीद), रक्षा बंधन, जन्माष्टमी के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि वे आने वाले त्योहारों को षांतिपूर्ण ढंग से मनायें। ईद-उल-जुहा की नमाज मस्जिदों में सामूहिक रूप से अदा न कर के घरों में ही करें तथा त्यौहारों पर गले मिलने से परहेज रखें। उन्होने कहा कि पर्व के बाद सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी ना डाली जाये। उन्होने नगर निकायों को निर्देष दिये कि षहर से बाहर गढढ्े खुदवाकर उसमें गन्दगी को निस्तारित किया जाये। इसके साथ ही अधिषासी अभियंता विद्युत को त्यौहारों में 24 घन्टे विद्युत आपूर्ति करने के भी निर्देष दिये गये हैं।
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि समस्त जोन मे 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, सहरूग्णता वाले व्यक्ति, गर्भवती स्त्रियाॅ व 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे घरों में ही रहे, जब तक स्वास्थ्य संबंधी परिस्थतियों हेतु बाहर निकलना आवष्यक न हो। मास्क पहनें व दो गज की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें
पुलिस अधीक्षक सुषील घुले ने कहा कि प्रत्येक त्यौहार एकता और भाईचारे का सन्देष देता है। अतः पारस्परिक रूप से मिलजुलकर त्यौहार मनायें। अव्यवस्था फैलाने और महौल खराब करने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अलय कुमार श्रीवास्तव, समस्त उपजिलाधिकारीगण, संबंधित विभाग के अधिकारियों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व धर्मगुरूओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
