कासगंज: जनहानि की सम्भावना के मददेनजर नहीं किया जायेगा कोई समझौताः जिलाधिकारी
पुलिस अधीक्षक की पहल सोरांे के बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में धनतेरस, नरक चर्तुदशी, दीपावली, गोवर्द्धन पूजा भाईदूज आदि पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सेन्ट्रल पीस कमेटी का आयोजन कर गणमान्य नागरिकों से सीधा संवाद किया गया।


जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासी परंपरागत ढंग से आपसी सौहार्द एवं भाईचारे की भावना के साथ त्यौहार मनायें जाने की अपील की। उन्होने कहा कि जनपद में शांति व्यवस्था बनी हुई है, कहीं कोई समस्या नहीं है। फिर भी सतर्कता जरूरी है। जनपद में सेक्टर स्कीम लागू कर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था कराकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि समिति के सम्मानित सदस्यांे द्वारा जिन बिन्दुओं को उटाया गया है कुछ दिन पूर्व उन्ही सब विषयों पर अधिकारियों की बैठक कर निर्देशित किया जा चुका है और उसके परिणाम भी आने लगे हैं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दो में कहा कि जनहानि की सम्भावना के दृष्टिगत कोई समझौता नहीं किया जायेगा। अतः सुनिश्चित करें कि पटाखों का बिक्री या भण्डारण रिहायशी व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न किया जाये बल्कि पुलिस प्रशासन द्वारा जो स्थान चिन्हित है वहीं इसकी दुकाने लगायी जाये साथ ही सुरक्षा इंतजामों का भी पूरा ध्यान रखा जाये।
जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि चामुण्डा मन्दिर के निकट ट्रासफार्मर खुले में रखा है जिस पर जिलाधिकारी ने उसे ठीक कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिये। रोस्टर के अलावा विद्युत कटौती न होने दें। यदि कहीं कोई समस्या हो तो अवगत करायें। एसडीएम व सीओ अपने क्षेत्र पर पूरी नजर रखें और स्थानीय समस्याओं को दूर करायें। अधिशासी अभियंता लो0नि0िव0 व नगर पालिका मार्गो को देख ले यदि सुरक्षा की दृष्टि से कहीं कार्य करवाने या गढढे भरवाने की आवश्यकता है तो उसे अवश्य करायें। इसी क्रम में बताया गया कि पटियाली क्षेत्र में एक पुलिया पर आये दिन दुर्घटनायें होती थीं जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में लो0नि0वि0 द्वारा उसे ठीक करा दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोरों में विवाद के बाद मैने आप सब से वादा किया था कि सोरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाऊंगा और मैने लगवा दिये हैं जिसका लाइव पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में दिखाया गया। जिस पर सभी ने बहुत प्रशंसा की। सभी आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सभी त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनायें। यदि कोई समस्या है तो अवगत करायें। अकारण परेशान न हों। सतर्कता बरतें साथ ही युवा पीढ़ी के कंधों पर जिम्मेदारियॉ सौपें और उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करें। उन्होने व्यापारीजनो से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों के साथ-साथ रोड की तरफ कैमरें लगवायें जिसका लाभ उनके साथ-साथ पुलिस व प्रशासन को भी होगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, धार्मिक गुरू, धर्म अनुयायी तथा संभ्रांत नागरिक एवं समस्त एसडीएम, सीओ व ईओ तथा सभी थानों के थाना प्रभारी, एलआईयू , विद्युत एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
————–
