कासगज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि जनता को उनके घर के निकट निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने के लिये जनपद के समस्त 29 ग्रामीण तथा 02 नगरीय क्षेत्र के कुल 31 प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन कराया जायेगा।
इन मेलों में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये जनता का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवायें, उपचार तथा परामर्श दिया जायेगा। जनता से अनुरोध किया गया है कि आरोग्य मेलों में आकर अपनी बीमारियों का निःशुल्क इलाज कराकर लाभांवित हों।