कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि 07 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कोविड टीकाकरण की दोनों खुराकों से आच्छादित लाभार्थियों हेतु लकी ड्रा के आधार पर पुरूस्कार वितरण का आयोजन किया जायेगा। इस योजना के तहत 16 जनवरी से 03 अप्रैल 2021 के मध्य दोनों खुराकों से आच्छादित लाभार्थियों के काउण्टर फाइल की पर्ची को लकी ड्रा में सम्मिलित किया जायेगा।
लकी ड्रा में चयनित विजेताओं को पुरूस्कृत करने के लिये उनके मोबाइल नं0 पर सूचना भेजी जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जायें।
जनपद न्यायालय 07 अप्रैल तक के लिये पूर्णतः बन्द
कासगंज (सू0वि0)। जनपद न्यायालय कासगंज में कार्यरत कुछ कर्मियों के कोरोना जांच में पाॅजेटिव आ जाने पर पूरे जनपद न्यायालय कासगंज परिसर को 07 अप्रैल 2021 तक के लिये पूर्णतः बन्द कर दिया गया है।
जनपद न्यायाधीश दिवेश चन्द्र सामंत ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना संक्रमण को जनपद न्यायालय परिसर में फैलने से रोकने के लिये सम्पूर्ण परिसर को सेनेटाइज कराये जाने के लिये 48 घण्टे के लिये बन्द कर दिया गया है। 08 अप्रैल 2021 की प्रातः से जनपद न्यायालय कासगंज पुनः क्रियाशील होगा। यह भी स्पष्ट किया गया है कि ग्राम न्यायालय पटियाली पूर्ववत क्रियाशील रहेगा।
