बदायूँ शिखर
घर घर जाकर बच्चों को खिलाई जायेगी डी-वार्मिंग की गोली।
कासगंज: मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आज 10 अगस्त 2020 से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान चलाया जायेगा। जिसमें जनपद के प्रत्येक ग्राम व शहरी क्षेत्र में 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को पेट के कीड़े मारने के लिये आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा डी-वार्मिंग की गोली घर घर जाकर खिलाई जायेगी। जिसकी माॅनीटरिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जायेगी। यह अभियान 10 अगस्त से 20 अगस्त 2020 तक चलाया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 10 अगस्त से ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बाल सुरक्षा माह का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसके तहत 09 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाया जायेगा।
