कासगंज: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिये जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमें, उड़नदस्ता टीमें, स्टेटिक सर्विलांस टीमें, वीडियो निगरानी टीमें गठित कर सक्रिय कर दी गई हैं। समस्त टीमों द्वारा जिले में निरंतर कार्यवाही जारी है।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त टीमों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शंातिपूर्ण तथा सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का शतप्रतिशत पालन कराना आपकी जिम्मेदारी है, इस कार्य को पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार पूरा करें। साथ ही कोविड-19 महामारी से बचाव संबंधी सरकार की गाइड लाइन का पालन करें। चैकिंग के दौरान सभी के साथ शालीनता बरतें। सद्व्यवहार करें।

सभी टीमें अपने अपने क्षेत्र में कार्यवाही जारी रखें। यदि आपकी टीम में कोई सदस्य अनुपस्थित हो तो इसकी तत्काल जानकारी उपलब्ध कराई जाये। अवैध शराब, अवैध धन के संबंध में लिखित साक्ष्य का अवलोकन कर लें यदि कोई लिखित साक्ष्य प्राप्त नहीं होता है तो उसकी वीडियोग्राफी कराई जाये। जनपद में 33 पाइन्ट तथा 21 वैरियर बनाये गये है। अगली शिफ्ट के प्रभारी के आने के बाद ही अपनी शिफ्ट को छोड़े तथा तथा प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप पर सूचना नोडल अधिकारी को उपलब्ध करायें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *