हेल्पलाइन नं0 1098 या 181 पर अनाथ हुये बच्चों की जानकारी दें

कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि बच्चे देश की धरोहर एवं हमारा भविष्य हैं। बच्चों के जीवन को बचाना एवं उन्हें सामाजिक, आर्थिक रूप से सशक्त बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। हम ऐसे जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों को चिन्हित करना चाहते हैं, जिन्होंने इस कोविड महामारी में अपने माता पिता को खो दिया है अथवा जिनके माता पिता संक्रमित हैं या किसी अन्य कारण से महामारी के दौरान अस्पताल में हैं। घर पर इन बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है।

ऐसा भी हो सकता है कि कोई आपराधिक तत्व ऐसी स्थितियों का लाभ उठाना चाहता है, सोशल मीडिया से अपने परिवार को खोने वाले बच्चों को अवैध रूप से गोद लेने की पेशकश की जा रही हो। शासन, प्रशासन का उद्देश्य ऐसे बच्चों को किसी जोखिम तथा आपराधिक तत्वों से बचाना तथा उन्हें सुरक्षा व संरक्षण प्रदान करना है। ऐसे बच्चों को खानपान, उपचार एवं सामाजिक सुरक्षा तथा योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये बाल कल्याण समिति के माध्यम से पुनर्वासन की कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने समस्त नागरिकों तथा बाल हित से जुड़े समस्त सामाजिक, स्वैच्छिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि ऐसे बच्चों को चिन्हांकित करते हुये चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या महिला हेल्पलाइन 181 पर तुरंत सूचित करें तथा गैर कानूनी तरीके से ऐसे बच्चों को गोद लेने व देने वालों की भी सूचना दें। आपकी थोड़ी सी मदद ऐसे बच्चों को उचित परवरिश दिलायेगी साथ ही उन बच्चों के सपनों को उड़ान देने व उनके सर्वांगीण विकास में मददगार सिद्व होगी। हेल्प लाइन नं0 1098 तथा 181 के अलावा जिला प्रोबेशन अधिकारी कासगंज के मोबा0नं0 7518024068 या संरक्षण अधिकारी के नं0 7078403332 या सेन्टर मैनेजर वन स्टाॅप सेन्टर के नं0 8077748807 अथवा महिला शक्ति केन्द्र के नं0 8433456368 पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *