कासगंज: विकास खण्ड सोरों के समस्त विद्यालयों का प्राथमिकता से कराया जाये कायाकल्प-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित निपुण भारत मिशन प्रेरणा/आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालयों में सौन्दर्यकरण एवं कायाकल्प का कार्य होना चाहिये। जिससे विद्यालयों में पठन पाठन का बेहतर वातावरण बनें और बच्चे स्वयं रूचि लेकर शिक्षा ग्रहण करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खण्ड सोरों के समस्त विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाये। विद्यालयों में कहीं कोई कमियां शेष हैं, उन्हें शीघ्रता से दूर कर लिया जाये। विद्यालयों में शिक्षण कार्य को रूचिकर बनाया जाये। विकास खण्ड सोरों क्षेत्र के 192 विद्यालयों में कार्य पूर्ण हो चुका है, मात्र 08 में कार्य अवशेष है जो शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।
कायाकल्प की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने पाया कि विकास खण्ड गंजडुण्डवारा और पटियाली में कार्य पूर्ण हो चुका है। सहावर के 87, सिढ़पुरा के 42 विद्यालयों में कार्य चल रहा है। विकास खण्ड अमांपुर क्षेत्र के विद्यालयों के 114, कासगंज के 170, सहावर के 65, सिढ़पुरा के 179 क्लास रूमों के लिये धनराशि की आवश्यकता है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, बीएसए राजीव कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
———–