कासगंज (सू0वि0) :आयुक्त अलीगढ़ मण्डल/जिले के नोडल अधिकारी श्री गौरव दयाल ने मंगलवार को कासगंज पहुंच कर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के साथ तहसील सदर मंे स्थापित उपनिबन्धक कार्यालय भवन के पुनर्जीवीकरण कार्य का फीता काट कर लोकापर्ण किया। इस अवसर पर कार्यालय परिसर को काफी सुसज्जित किया गया था।

नोडल अधिकारी ने कार्य की सराहना करते हुये कहा कि यहां विभागीय कार्यों को सुचारू रूप से संचालित कराया जाये। जिससे आम जनता को विभागीय कार्य कराने में कोई समस्या न हो। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, एआईजी स्टाम्प, एसडीएम, तहसीलदार व विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *