ऑक्सीजन प्लांट का कार्य पूर्ण। तीसरी लहर से निबटने के लिये 50 बेड की कराई गई है व्यवस्था
कासगंज (सू0वि0) :आयुक्त अलीगढ़ मण्डल/जिले के नोडल अधिकारी श्री गौरव दयाल ने मंगलवार को जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के साथ गंजडुण्डवारा पहुंच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। ऑक्सीजन प्लांट लगभग तैयार है। कोविड की तीसरी लहर से निबटने के लिये यहां अस्पताल में 50 बेड की व्यवस्था की गई है।
नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि इस प्लांट को अतिशीघ्र संचालित किया जाये। जिससे मरीजों को इसका समुचित लाभ मिल सके। बताया गया कि ऑक्सीजन प्लांट का कार्य पूर्ण हो चुका है। जनरेटर के लिये फाउण्डेशन कार्य पूर्ण है। इंजीनियरों के माध्यम से जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट चालू करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा कोविड की तीसरी लहर से निबटने की तैयारी कर ली गई है। जनता से भी अनुरोध है कि कोविड नियमों का पालन करें और वैक्सीन अवश्य लगवायंे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।