समस्त योजनाओं का लाभ पात्रों को अवश्य मिलना चाहिये- गौरव दयाल

कासगंज (सू0वि0)। आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़/जनपद के नोडल अधिकारी श्री गौरव दयाल ने आज जनपद भ्रमण के दौरान ब्लाक सहावर के ग्राम नगला नैनसुख के पूर्व माध्य0 विद्यालय परिसर में आयोजित जनचौपाल में ग्रामवासियों से सीधा संवाद कर योजनाओं का सत्यापन किया। नोडल अधिकारी ने कहा कि वृद्वावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के लिये गांव में कैम्प लगाकर आवेदन लिये जायें। गांव का रास्ता खराब है, उसमें मनरेगा से मिट्टी डलवाकर ठीक करायें।

उन्होंने गांव की आशा, आंगनबाड़ी, शिक्षकों की उपस्थिति, राशन वितरण, विद्युत उपलब्धता, मनरेगा कार्य सहित समस्त योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों से प्राप्त की। बताया गया कि एक लाइन जर्जर है, जिससे लाइट अक्सर खराब हो जाती है। निर्देश दिये कि इसे शीघ्र ठीक करायें। गांव में ऐसे लोगों के बारे में पूंछा जिनके माता पिता की मृत्यु हो गई है और खतौनी में नाम दर्ज नहीं हुआ है। एक व्यक्ति ने बताया कि गत 05 वर्ष से उसका नाम खतौनी में दर्ज नहीं किया गया है। इस पर नोडल अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों ने बताया कि बम्बे की ढाल खराब है, जिससे पानी पूरा नहीं आ पाता। उन्होंने इसे शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिये।

जनचौपाल में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, सहित समस्त  जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जनपद न्यायालय में प्रिंटर टोनर रिफिल हेतु कोटेशन आमंत्रित

कासगंज (सू0वि0)।  जनपद न्यायालय कासगंज में प्रयुक्त प्रिंटर माॅडल एच.पी. लेजर जेट के 60 नग टोनर कार्टेज रिफिल कराने के सम्बन्ध में अधिकृत जीएसटी पंजीकृत डीलर/फर्मोंं से कोटेशन आमंत्रित किये गये हैं। कोटेशन 26 फरवरी 2021 को 4 बजे तक कार्यालय केन्द्रीय नजारत में स्वीकार किये जायेंगे। उक्त जानकारी अध्यक्ष क्रय समिति/प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कासगंज विजेश कुमार द्वारा दी गई है।

जनपद न्यायालय में विधि पुस्तकों की बाइंडिंग कराने हेतु कोटेशन आमंत्रित।

कासगंज (सू0वि0)। जनपद न्यायालय कासगंज के पुस्तकालय में उपलब्ध विधि पुस्तकांें की बाइंडिंग कराये जाने के लिये अधिकृत फर्मोंं से कोटेशन आमंत्रित किये गये हैं। कोटेशन 26 फरवरी 2021 को 4 बजे तक कार्यालय केन्द्रीय नजारत में स्वीकार किये जायेंगे। उक्त जानकारी अध्यक्ष क्रय समिति/प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कासगंज विजेश कुमार द्वारा दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *