कासगंज : कार्डधारकों को एक साल में मिलेगी 05 लाख रू0 तक की निःशुल्क उपचार की सुविधा।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से अच्छादित अब तक अवशेष आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु एक बार फिर 15 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2022 तक विषेष अभियान “आयुष्मान पखवाड़ा“ चलाया जा रहा है। जिसमें पात्र लाभार्थी परिवारों को एक साल में 05 लाख रू0 तक की निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आशाओं, सी0एच0ओ0, पंचायत सहायक, व रोजगार सेवकों के माध्यम से योजना के प्रति जागरूक करते हुए जन सुविधा केन्द्र संचालकों के द्वारा आयोजित आयुष्मान कार्ड कैम्प तक लाकर अधिकतम पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जायेंगे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनवाये तथा उपलब्ध कराये जायेंगे। कैम्प तिथि से पूर्व सम्बन्धित आशा व पंचायत सहायक द्वारा गांव एवं वार्ड के चिन्हित लाभार्थी परिवारों को कैम्प स्थल की जानकारी दी जायेगी। लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपना आधार कार्ड व राशन कार्ड अवश्य साथ लेकर आना है। बिना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पायेगा। अब तक वंचित लाभाथर््िायों की सूची सम्बन्धित गांव/वार्ड की आशा एवं पंचायत सहायक को उपलब्ध करा दी गयी है। “आयुष्मान पखवाड़ा“ के सम्बन्ध मेें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अवध किशोर प्रसाद द्वारा अपने कार्यालय में बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक प्रगति अर्जित करने के सम्बंध में जानकारी दी गयी। बैठक में आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डा0 आ0एल0 यादव व डी0पी0सी0 डा0 सरताज अली व डी0जी0एम0 संजय दीक्षित एवं डी0आई0एस0एम0 रूप सिंह आदि उपस्थित रहे।
———–