कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद कासगंज के तीनों विधानसभा क्षेत्र 100-कासगंज, 101-अमांपुर तथा 102-पटियाली के लिये तैनात प्रेक्षको ने नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन स्थल का भ्रमण किया तथा तीनों विधान सभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के लिये बनाये गये अलग अलग कक्षों में पहुंच कर नामांकन प्रक्रिया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर के साथ कलेक्ट्रेट पर प्रेक्षक गणों ने प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे नामांकन कार्य का बारीकी से निरीक्षण करते हुये भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन करने पर जोर दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रेक्षक गणों को आयोग के निर्देशों के अनुपालन में स्वीप के अंतर्गत वोटरों को मतदान के प्रति आकर्षित करने तथा वोट का महत्व समझाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाता जागरूकता के लिये किये जा रहे कार्यों, प्रयासों तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक के रूप में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 100-कासगंज के लिये एच0 राजेश प्रसाद आईएएस, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 101-अमांपुर के लिये जितिन यादव, आईएएस तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 102-पटियाली के लिये के0एस0 कंदासामी, आईएएस को तैनात किया गया है। आयोग द्वारा तीनों विधानसभा क्षेत्र 100-कासगंज, 101-अमांपुर तथा 102-पटियाली के लिये व्यय प्रेक्षक के रूप में राजेश त्रिपाठी को तैनात किया गया है। जबकि पुलिस प्रेक्षक के रूप में तैनात सांग नोरबू मोसोबी, भी यहां दिल्ली से आ चुके हैं।

नामांकन स्थल भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *