कासगंजः तहसील कासगंज द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र 711211007940 (आवेदन क्रमांक 212020010021708) किशन गौड पुत्र रामजीलाल गौड नि0 मौ0 नाथूराम,सूत की मण्डी कासगंज द्वारा कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर जारी कराकर इन्द्रागांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था हेतु आवेदन किया गया है। आवेदन की जांच के समय ज्ञात हुआ है कि इनके द्वारा आर्केस्ट्रा/जागरण पार्टी चलाकर अपना जीविकोपार्जन किया जा रहा है जिसकी विस्तृत जांच की आवश्यकता है। अतः क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक/लेखपाल की आख्या दिनांक 27 जुलाई 2022 के आधार पर किशन गौड पुत्र रामजीलाल गौड नि0 मौ0 नाथूराम,सूत की मण्डी कासगंज द्वारा का आय प्रमाण पत्र क्रमांक 711211007940 को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।
उक्त जानकारी तहसीलदार कासगंज द्वारा दी गयी है।
—————–
