कासगंज। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संघ चालक राजपाल सिंह को शनिवार को अंतिम विदाई दी गई। एटा निज निवास से उनकी शव यात्रा कासगंज होते हुए कछला गंगा घाट पर पहुंची। जहां विधिविधानपूर्वक उनका अंतिम संस्कार किया गया। इससे पूर्व कासगंज शहर में श्रीगणेश इंटर कालेज पर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। यहां पहुंचकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, भाजपा नेताओं व स्वयं सेवकों ने पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक जताया।
बता दें कि आरएसएस के प्रांत संघचालक श्री सिंह का गत दिवस बीमारी के चलते दिल्ली के कैलाश हॉस्पीटल में निधन हो गया था। उनके शव को एटा स्थित निज निवास पर लाया गया। यहां से शनिवार को उनकी शवयात्रा निकाली गई। शव यात्रा कासगंज में दोपहर करीब एक बजे पहुंच गई। सोरों गेट स्थित श्रीगणेश इंटर कालेज पर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। यहां भाजपाइयों, स्वयं सेवकों के साथ ही डीएम हर्षिता माथुर, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एडीएम एके श्रीवास्तव, एएसपी जितेंद्र कुमार दुबे, एसडीएम, सीडीओ सचिन, तहसीलदार अजय कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने उनके अंतिम दर्शन किए और शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद शवयात्रा सोरों होते हुए कछला गंगा घाट पर पहुंची। यहां पंडित रमेशचंद्र शास्त्री ने विधिविधानपूर्वक अंत्येष्टि कराई। मुखाग्नि परिवार के ही सदस्य आकाश ने दी। कछला घाट पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, सांसद एसपी सिंह बघेल, फिरोजाबबाद सांसद चंद्रसेन जादौन, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, हरिओम वर्मा, विपिन वर्मा डेविड, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, प्रांत प्रचारक हरीश, सह प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र, प्रांत कार्यवाह प्रमोद, जिला संघचालक रमन, नंदन, शिवांशु, देवेंद्र, अनिरुद्ध शर्मा, मनीराम, देवराज, भवेंद्र, वीरेंद्र, गौरीशंकर शर्मा, नवल कुलश्रेष्ठ, नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, कौशल साहू, डा. शशिलता चौहान, अनिल पुंढीर, राजेंद्र बौहरे,जुगेंद्र लोधी,अनिरुद्ध शर्मा,वैभव उपाध्याय, राजवीर साहू, राकेश अग्रवाल, शरद गुप्ता, डा. शिवप्रताप सिंह, विभाग प्रचारक चंदन, जिला प्रचारक अशोक, डा. मिथिलेश राना, श्यामसुंदर गुप्ता, बॉबी कश्यप, अमित बाबा, जिला मीडया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।