कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के निहित प्राविधानों के अंतर्गत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी या राजनैतिक दल से सम्बन्धित शिकायत, छाया प्रेक्षण रजिस्टर और अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर का अध्ययन करने एवं भ्रष्ट आचरण की शिकायत मिलने पर उड़न दस्तांे के माध्यम से तत्काल कार्यवाही करने, निर्वाचन से सम्बन्धित सभी विज्ञापनों, पेड न्यूज, निर्वाचन सम्बन्धी समाचारों पर नजर रखकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्र कासगंज, अमांपुर व पटियाली के लिये आरक्षित सहायक व्यय प्रेक्षक टीम गठित कर दी गई है।
आरक्षित सहायक व्यय प्रेक्षक के रूप में विधानसभा क्षेत्र कासगंज के लिये असिस्टेंट मैनेजर आर्यावृत बैंक कासगंज, विधानसभा क्षेत्र अमांपुर के लिये असिस्टेंट मैनेजर यूनियन बैंक आफ इण्डिया कासगंज तथा विधानसभा क्षेत्र पटियाली के लिये असिस्टेंट मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक कासगंज को तैनात किया गया है।