जिलाअधिकारी के निर्देशानुसार फ़र्ज़ी अस्पतालो पर की जा रही कार्यवाही
कासगंज : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार जिले में चल रहे अवैध हास्पिटल/पैथोलौजी सेन्टर पर सोमवार को छापामार कार्यवाही की गयी।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी अवनीन्द्र कुमार ने बताया 13अप्रैल को गंजडुंडवारा में आरोग्यशाला संजय कुमार फ़र्ज़ी क्लिनिक को सील किया गया था | उन्होंने बताया आज उन्होंने जाकर देखा संजय कुमार मरीजों को बोतल लगाते मिले | विभाग की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई जाएगी |
